खाद्य एवं सिविल सप्लाई द्वारा चावलों का ट्रक ज़ब्त – आशु

चंडीगढ़ । ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई द्वारा दूसरे राज्यों से पंजाब में ग़ैर-कानूनी तरीके से रीसाइक्लिंग /बोगस बिलिंग के लिये लाये जा रहे एक चावलों के ट्रक को आज ज़ब्त किया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये श्री भारत भूषण आशु, ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री, पंजाब ने बताया कि पटियाला ज़िले के घनौर हलके में यह ट्रक ज़ब्त किया गया है, जिसमें दिल्ली के रियल एग्रो फूड से 500 क्विंटल चावल अम्बाला के माँ बाला सुंदरी राइस मिल सरदहेड़ी के लिए भरे गए थे, परंतु यह ट्रक मुख्य मार्ग को छोड़ कर अंदरूनी सड़कों के द्वारा पंजाब राज्य के घनौर हलके में पहुँचने संबंधी विभाग को सूचना मिली थी।
श्री आशु को बताया कि सूचना के आधार पर विभाग की तरफ से कार्यवाही करते ट्रक नं. पी.बी. 03वाइ 4756 को ज़ब्त कर लिया गया और इस सम्बन्ध अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से पंजाब पुलिस को इस मामले सम्बन्धी पर्चा दर्ज करने की हिदायत जारी कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.