गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया

हरिद्वार । जल पुलिस डूबते कांवड़ियों  के लिए देवदूत साबित हो रहे है। जल पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कांवड़ियों के जीवन की रक्षा की है।शुक्रवार को भी जल पुलिस के गोताखोर व पुलिस कांस्टेबल ने दिल्ली के कांवड़िये को डूबने से बचाया।  स्नान पर्व व कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के तमाम गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की जाती है। जल पुलिस गंगा में डूबने वालों को बचाने का कार्य करती है। शुक्रवार को जल पुलिस के जवान प्रवीन कुमार, आपदा मित्र अजय, विक्रांत, कांस्टेबल कुलतार किशन ने दिल्ली सेक्टर ए के विनोद पुत्र मुन्ना को डुबने से बचाया। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के सुंदरपाल पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम मांगरोली जिला बागपत को आपदा राहत दल के नायक द्वारिका प्रसाद, लांस नायक महावीर नेगी, कांस्टेबल पंकज द्वारा डूबने से बचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.