गंगा-यमुना के जलस्तर में आयी कमी

प्रयागराज। गंगा-यमुना की रफ्तार मंगलवार से थम गयी है और बुधवार से जलस्तर में कमी आई है। इसके बावजूद आगामी कुछ दिनों में दिल्ली के ओखला बैराज का पानी आने से बाढ़ आने की आशंका सिंचाई विभाग के इंजीनियरों द्वारा व्यक्त की जा रही है।

बुधवार की सुबह छह बजे फाफामऊ का जलस्तर 82.84 मीटर एवं नैनी का 85.68 मीटर तथा सुबह आठ बजे फाफामऊ का 82.83 मीटर, छतनाग का 82.07 मीटर एवं नैनी का 82.66 मीटर हो गया है। जबकि मंगलवार तक नैनी का जलस्तर 82.74 मीटर पर बना रहा। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज शहर में गंगा प्रवाह बाधित होने से कछारी क्षेत्रों में संकट बढ़ा हुआ है और कछार में बने घरों में पांच फीट से अधिक पानी भरा हुआ है, जिससे वहां के निवासी पलायन कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वर्ष 2013 में आयी बाढ़ कहीं इतिहास न दोहराये। उस दौरान हनुमानजी ने एक बार स्नान किया था और मां गंगा वापस लौट गयी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद पुनः मां गंगा आयी और हनुमानजी डूब गये थे और बांधों में दरार पड़ गयी थी, जिससे सेना का सहयोग लेना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.