बारामूला मुठभेड़ में लश्कर आतंकी मोमिन गोजरी ढेर

बारामूला । बारामूला जिले के गेनी-हमाम इलाके में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। इस दौरान एक एसपीओ शहीद तथा एक एसआई घायल हुआ है। मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तोयबा आतंकी संगठन के मोमिन गोजरी निवासी बारामूला के रूप में हुई। जबकि शहीद एसपीओ व घायल एसआई की पहचान बिलाल अहमद तथा अमरदीप परिहार के रूप में हुई। मुठभेड़ स्थल से तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है। क्षेत्र में मुठभेड़ फिलहाल समाप्त हो गई है लेकिन इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 व 35ए हटाए जाने के बाद यह पहली मुठभेड़ थी। मंगलवार देर रात बारामूला में आतंकियों की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ व पुलिस के एक संयुक्त दल ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बुधवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान एक एसपीओ तथा एक एसआई घायल हो गए। घायलों को तुरन्त सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एसपीओ बिलाल अहमद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि घायल एसआई अमरदीप परिहार का उपचार अस्पताल में जारी है। मुठभेड़ के दौरान मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तोयबा आतंकी संगठन से संबंधित है। मुठभेड़ स्थल से मुठभेड़ के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोली-बारूद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.