गांव खापड़ व छात्तर के सामाजिक बहिष्कार से पीड़ितों द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आज तीसरा दिन

चंडीगढ़ । आज गांव खापड़, छात्तर और खरक गादिया के पीड़ितों ने धरने पर महर्षि वाल्मीकि जयंती को सादगी से मनाया। धरना संचालक दिनेश खापड़ ने बताया कि आज धरने के तीन दिन बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवारों की सुध लेने नहीं आया जिस कारण तीनों गांव के पीड़ितों में भारी रोष है। दिनेश खापड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार जानबूझकर दलित पीड़ित परिवारों की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है और दोनों गांव में दबंगों द्वारा दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने वाले मामलों को सद्भावना कमेटी के जरिए दबाने का काम कर रही है। जींद जिला दलित एट्रोसिटी का केन्द्र बन चुका है बावजूद इसके हरियाणा सरकार दलित पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम नहीं कर रही। भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता संदीप बराह ने कहा कि जीन्द प्रशासन और हरियाणा सरकार द्वारा दलित पीड़ितों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आगामी दिनों में जींद में भीम आर्मी एक बड़ा प्रोटेस्ट करेगी और पीड़ितों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी। संदीप बराह ने बताया कि भीम आर्मी के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई मंजीत सिंह नौटियाल 22 अक्टूबर को जींद में पीड़ित परिवारों से मिलने आ रहे हैं और जब तक सभी पीड़ितों की जायज मांगे पूरी नहीं हो जाती वह जींद में ही पीड़ित परिवारों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौक़े पर गांव खरक गादिया से अजमेर, अक्षय गांव खापड़ से नरेश, विक्रम, अनिल, बाला देवी, कृष्ण, मनदीप, मनजीत गांव छात्तर से नरेश, विजयपाल, रामस्वरूप, सुशील, प्रवीण, विशाल, रोहताश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.