गांव वासियों को रास नहीं आए प्रशासन द्वारा नोटीफाई किए गए बिल्डिंग बाईलॉज

चण्डीगढ़ : नगर प्रशासन ने चण्डीगढ़ के गांवों के लिए बिल्डिंग बाई लॉज पिछले सप्ताह नोटिफाई कर दिए थे जिनके खिलाफ गांववासी लामबंद होने शुरू हो गए हैं। आज नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर धर्मेंद्र सिंह सैनी, जो भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव भी हैं, पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, भाजपा नेता हरिश्चंद्र शर्मा पूर्व पंच सतिंदर, गांव के बुजुर्ग कुलदीप सिंह सैनी, हरपेज सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी, हरकिशन कक्कड़ और अन्य गांववासियों ने इस मुद्दे पर एक अहम बैठक करके प्रशासन के अधिकारियों की कड़ी आलोचना करते हुए इन बाईलॉज को गांव विरोधी करार दिया। धर्मेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि इन बाइलॉज के कारण गांवों का विकास अवरुद्ध हो जाएगा उन्होंने कहा कि इन बाईलॉज में तो गाँवों में पढाई के संस्थानों तक भी रोक लगा दी गई है जो कि बिलकुल ही अनुचित है। उन्होंने कहा कि गाँवों के बच्चों को भी आगे बढ़ने और पढ़ने का पूरा पूरा हक़ है, परन्तु प्रशासन के अधिकारी इसमें बढ़ा पैदा करने में लगे हुए हैं। इन सभी ने प्रशासन से तत्काल इन बाईलॉज में गांववासियों की जरूरत के मुताबिक बदलाव करने की मांग उठाई। सभी ग्रामीण नेताओं ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए मिलकर आगे की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही समस्त गांव वालों की एक विशाल सभा बुलाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.