गुरुग्राम में पुलिस ने थाने में पूर्वोत्तर की युवती को बेलिबास कर पीटा

डीएलएफ फेस-1 पुलिस स्टेशन में जुल्म, एसएचओ समेत चार लाइन हाजिर

गुरुग्राम । साइबर सिटी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पूर्वोत्तर की एक युवती को थाने के अंदर बेलिबास कर पीटा गया। इसकी भनक लगते ही पूर्वोत्तर के संगठनों ने हंगामा किया। इससे कमिश्नरी में हड़कंप मच गया। आरोपित एसएचओ  स्वेत कुमार, एएसआई मधुबाला, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और सिपाही कविता को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह हैरतअंगेज वारदात डीएलएफ फेस-1 थाने की है। दार्जिलिंग की एक युवती डीएलएफ फेस-1 में एक घर में मेड थी। उसकी उम्र 23 साल है। मकान मालिक उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसे थाने ले गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिस ने युवती को बेलिबास कर बुरी तरह पीटा। उसके पति का आरोप है कि पुलिस उसके प्राइवेट अंगों पर बेल्ट बरसाए।  

पीड़ित युवती के पति का आरोप है कि जांच अधिकारी मधुबाला ने उसकी पत्नी को थाने के एक कमरे में बंद कर दिया और जुर्म कबूल करवाने के लिए उसके साथ मारपीट की। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि इस पर एसएचओ, एएसआई समेत चार कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.