गोपेश्वर : सितेल-कनोल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास

गोपेश्वर । गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को चमोली जिले के विकासखंड घाट के दूरस्थ गांव सितेल-कनोल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास किया।गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनपद चमोली के विकासखंड घाट के दूरस्थ अंतिम गांव वादुगू गूलाडी सितेल कनोल आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सितेल-कनोल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया कार्य प्रारंभ किया गया। इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अंतिम गांव को अपने विकास का केंद्र मानकर अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचे, ऐसा संकल्प लेकर विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गांव-गांव घर-घर जाकर करना चाहिए। दूसरी ओर गोपेश्वर में मारवाडी सरस्वती शिशु मंदिर का भी सांसद तीरथ रावत ने लोकापर्ण किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सांसद का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.