गौतस्करों के कब्जे से 10 गाय बरामद

फरीदाबाद । पुलिस ने गौरक्षकों की मदद से गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी को काबू करने में सफलता हासिल की है। हालांकि गौ तस्कर पुलिस की पकड़ से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने दस गायों को जिंदा बरामद किया है, जिन्हें उपचार के लिए गौशाला भिजवा दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी का टायर निकलने के चलते गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कई गायें भी जख्मी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 4 बजे पुलिस ने झाड़सेंतली पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो वह रुकने के बजाए नाका तोडक़र निकल गई, जिस पर पुलिस ने उक्त गाड़ी का पीछा करना शुरु कर दिया। करीब 25 मिनट की इस भागदौड़ में सीकरी के समीप गाड़ी का पहिया निकल गया, जिससे पिकअप पलट गई और पुलिस को आता देखकर गौ तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके उसमें से 10 गायों को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि इस घटना में गायों को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए गौशाला भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि गौ तस्कर फरीदाबाद से गायों को भरकर गौकशी के लिए नेशनल हाईवे से होते हुए मेवात की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.