घायल होकर इलाज के लिए आए सिविल अस्पताल में भिड़े दो गुट, तोड़े शीशे

फरीदाबाद। दो गुटों के बीच हुए झगड़े में घायल होकर बुधवार देर रात जिले के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान जिले के नागरिक अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। दोनों गुटों के बीच मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि डॉक्टर ने अंदर से अपना कमरा बंद कर लिया और महिला सैल की महिला पुलिस कर्मचारी किसी मेडिकल कराने आई थी, ने अपनी जान बहुत मुश्किल से बचाई। यहां से पहले दोनों गुटों का गांव अनंगपुर में झगड़ा  हुआ था और वहां पर दोनों गुटों के बीच जबरदस्त पत्थर बाजी हुई थी। इस झगडे में 3-4 लोगों की घायल हो। इस मामले की कार्रवाई सूरजकुंड व एसजीएम नगर थाने की पुलिस कर रही हैं। एसएचओ अर्जुन देव ने गुरुवार को बताया कि बीती रात सूरजकुंड स्थित गांव अनंगपुर में एक ब्रेकर बनाने को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झगड़े में और पत्थरबाजी होने की सूचना मिली थी। घटना में दोनों गुटों के 3-4 लोग घायल थे, जिन्हें नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया था। जब दोनों गुटों के लोग अस्पताल में रात तकऱीबन 12 बजे मेडिकल कराने के दौरान फिर से इकठ्ठे हो गए और दोनों गुटों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। एसजीएम नगर थाना प्रभारी हरदीप कुमार का कहना हैं कि इस घटना में 3 -4 लोगों को चोटें आई हैं। अभी अस्पताल की तरफ से कोई शिकायतें नहीं आई

Leave a Reply

Your email address will not be published.