4.44 करोड़ के बकाये पर निगम ने एस्कॉटर्स कार्पाेरेट कार्यालय को किया सील

फरीदाबाद। करोड़ों रुपये का सम्पति कर बकाया होने और लम्बे समय से इसे जमा न कराने के कारण गुरुवार प्रात: साढ़े पांच बजे ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने एस्कॉटर्स कार्पोरेट्स कंपनी के मथुरा रोड, बडख़ल मोड़, फरीदाबाद स्थित कार्यालय को सील कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस फॉर्स मौजूद थे। नगर निगम के अधिकारी की माने तो इस कंपनी पर 4 करोड़ 44 लाख रुपये कुल बकाया हैं।  निगम अधिकारी रतन रोहिल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में वीरेंद्र चौधरी मौजूद थे। इस दौरान सेक्टर -31 थाने के एसएचओ संदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था। उनका कहना हैं कि इस कंपनी को सील करते वक्त कुल 50 लोगों की टीम मौजूद थी। उनका कहना है कि एस्कॉटर्स कारपोरेट कंपनी, मथुरा रोड, नियर बडख़ल मोड़,फरीदाबाद पर लम्बे समय से संपत्ति कर के कुल चार करोड़ 44 लाख रुपये बकाया हैं। 

यह मामला लम्बे समय तक कोर्ट  में भी चला था। कोर्ट ने नगर निगम के हक में फैसला दिया है। उनका कहना हैं कि इसके बाद भी कंपनी को अवगत करवाया गया कि संपत्ति कर के बकाया राशि को तुरंत जमा कराएं लेकिन कंपनी वाले ने उनकी बातों की बार-बार अनदेखी करते रहे। इसके बाद नगर निगम ने जिला उपायुक्त से अनुमति लेकर आज भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.