चुनावी तैयारियों को लेकर हलका स्तरीय पहला ट्रैनिंग कम रिहर्सल कैंप आयोजित

डेराबस्सी। डेराबस्सी विधानसभा हलका-112 के तहत चुनावी तैयारियों को लेकर रविवार को सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी में पोलिंग टीमों के लिए पहला हलकास्तरीय ट्रेनिंग कम रिहर्सल कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी स्वाति टिवाना की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में पोलिंग टीमों के करीब 1500 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिन्हें कोविड हिदायतों के कारण चार बैच में अलग अलग ट्रेनिंग दी गई। पोलिंग टीम के 250 सदस्यों को मौके पर कोविड की बूस्टर डोज भी लगाई गई जबकि वैक्सीनेशन के अलावा कोरोना टेस्ट के लिए 100 से अधिक सैंपल भी लिए गए।
डेराबस्सी विधानसभा हलके में अभी तक 2 लाख 84 हजार 322 वोटर्स हैं जिनके लिए 14 फरवरी को 318 पोलिंग बूथों पर मतदान करने की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम स्वाति टिवाना ने बताया कि चुनावों को लेकर लागू हुई आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथों के प्रिसाइडिंग अफसर, असिस्टेंट प्रिसाइडिंग अफसर व स्टाफ सदस्यों के लिए यह पोलिंग ट्रेनिंग सेशन था। इसमें चार बैच के तहत सदस्यों को बांटकर उन्हें प्रति बैच एक से दो घंटे की अलग अलग क्लास रुम्स में चुनाव विभाग की टीम द्वारा ट्रेनिंग दी गई। एक घंटे की ट्रेनिंग व एक घंटे अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं। कैंप शाम चार बजे तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्टर की अनुपालना समेत पोलिंग के लिए पूरे हलके को 30 चुनावी सेक्टर्स में बांटा गया है। सभी सेक्टरर्स में सुपरवाइजर्स, चुनावी टीम व पुलिस समेत 30 टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.