चुनाव जीते तो शोरूम, बूथ एवं रेहड़ी वालों को दिलवाएंगे राहत: अविनाश शर्मा

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने शास्त्री मार्केट सेक्टर 22  के दूकानदारों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं जानी । वहां के स्थानीय लोगों उन्हें फूल माला डाल कर स्वागत किया एवं उनके अभियान में जुड़े |  साल 2016 में शर्मा ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका डाल कर शहर में 22 हजार से ज़्यादा लोगों का लाइसेंस बनवाने का काम किया था जिसके बदौलत आज वो सारे लोग उनके साथ हैं |

लोगों को संबोधित करते हुए अविनाश सिंह शर्मा ने वादा किया कि यदि वो सांसद के रूप में चुने जाते हैं तो सेक्टर 17 के वेंडर्स को बूथ दिलवाकर जनता , बूथ वालों एवं रेहड़ी वालों,   को राहत दिलवाएंगे | फिलहाल लोगों को सेक्टर 17 के वेंडिंग जोन में काफी दिक्कत आती है जिसका खामियाजा आम जनता को भी उठाना पड़ता है । इस समस्या का समाधान आज तक बीजेपी नही निकाल पायी है क्योंकि उसको पार्टी पॉलिटिक्स के अलावा कोई काम ही नहीं रह है । जनता का उत्साह देखने योग्य था । लोगों ने बढ़ चढ़कर उनका साथ दिया एवं इस बार पूर्ण समर्थन देने का वादा किया । इस मौके पर प्रताप सिंह राना, जसविंदर सिंह नागपाल, अश्वनी कुमार, श्याम सुन्दर अरोरा,राज कुमार बत्रा, सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार, शिवाकांत शर्मा, सुदामा शर्मा, लखन , सुग्रीव शर्मा, शुभम शर्मा समेत पार्टी के अन्य कार्यकता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.