छत्‍तीसगढ़ : नक्सलियों ने पुल को ब्लास्ट कर क‍िया क्षति‍ग्रस्‍त

सुकमा । छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभाव‍ित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुल को उड़ाने की कोशिश की है। नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पुल बच गया है।सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ज‍िले के दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग पर पोलमपल्ली के पास सोमवार देररात नक्सलियों द्वारा सीजफायर के ऐलान के बाद बड़ी वारदात को नक्सलियों ने अंजाम देने का प्रयास करते हुए पुल को ब्लास्ट कर उड़ाने का प्रयास किया। इस घटना में पुल बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल घटनास्‍थल पर फोर्स को रवाना किया गया है। उल्लेखनीय है क‍ि दोरनापाल से जगरगुंडा का मार्ग करीब डेढ़ दशक के बाद खुल सका है। इस मार्ग पर इससे पहले भी कई बार पुल उड़ाने की कोशिश नक्सलियों द्वारा की जाती रही है। जिसके बाद इस क्षेत्र के पुल-पुलिया को दुरूस्त कर आवागमन को सुचारू किया जाता रहा है। पोलमपल्ली जगरगुंडा के बीच स्थित पुल को नक्सलियों के द्वारा किये गये ब्लास्ट से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.