छात्रा काजल पर एसिड अटैक मामले का विरोध अब दिल्ली में भी शुरू

भागलपुर । भागलपुर में छात्रा काजल पर हुए एसिड अटैक मामले का विरोध भागलपुर में ही नहीं अपितु देश की राजधानी दिल्ली में भी होने लगा है। काजल के यथाशीघ्र स्वस्थ होने के लिए विभिन्न जगहों पर पूजा और हवन का दौर जारी है। आर्थिक मदद के लिए भी बहुत से लोग सामने आ रहे हैं। 
काजल पर हुए एसिड अटैक को लेकर कई सामाजिक संगठन एक्टिव हुए हैं। दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर जंतर-मंतर तक कैंडल जलाकर भागलपुर, पटना और देशभर के अलग-अलग संस्थानों के छात्रों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसकी अगुवाई अक्षय सिंह, सारिका सिंह ने की। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से आकांक्षा, आनंद, रुचि सलाल, विक्रांत, अनुज कुमार, निर्देश, ऋषभ, पंकज आदि युवा मौजूद रहे। बताते चलें कि मामले के आरोपी प्रिंस और राजा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बनारस के एक अस्पताल में काजल की स्थिति थोड़ी सुधरी तो उन्होंने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस को अपना बयान कलमबद्ध कराया। छात्रा के दोनों हाथ बुरी तरह एसिड से जल गये हैं। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कहलगाँव इकाई ने एसिड अटैक से पीड़ित बहन काजल को आर्थिक सहायता के लिए पूरे नगर में भिक्षाटन का कार्यक्रम शुरू किया, जिसका नेतृत्व बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि भूषण ने किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठा रही है। भिक्षाटन के बाद हमलोग बहन से मिलने जाएंगे और उन्हें आर्थिक सहायता करेंगे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में अभाविप के प्रदेश सदस्य सुमित कुमार एवं पंकज कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में युवक व युवतियों ने भाग लिया। साथ ही आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार ने कहा कि इस घटना से सभी समाज के लोग आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.