जनशक्ति आवाज मंच ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

अलग हरियाणा उच्च न्यायालय की मांग का समर्थन करते किया प्रस्ताव पास
पंचकूला। जनशक्ति आवाज मंच की एक बैठक सोमवार को पंचकूला जिला न्यायालय परिसर में हुई। बैठक जनशक्ति आवाज मंच के राष्टÑीय संयोजक रणधीर सिंह बधराण की अध्यक्षता में अलग हरियाणा उच्च न्यायालय के मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से अलग हरियाणा उच्च न्यायालय की मांग के समर्थन को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार, विपक्ष के नेता, अभय चौटाला, अन्य राजनीतिक दलों और निर्वाचित निर्दलीय विधायकों को भेजा जाएगा। बैठक के बाद मंच की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमे कई अधिवक्ताओं को मंच के पदाधिकारियों के रूप में नामित किया गया। रणधीर बधराण ने कहा कि कार्यकारिणी के विस्तार से जनशक्ति आवाज मंच को नई मजबूती मिलेगी। नामित किए गए पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पंघाल, सुमेंद्र बधरान अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी समिति और सुलेख चंद अध्यक्ष अंबाला, हिमांशु चौहान एडवोकेट उप प्रधान, आशीष राणा एडवोकेट सह सचिव, भूपेन्द्र कुमार एडवोकेट कों सलाहकार, अंकित मलिक जिला प्रवक्ता, राजेन्द्र कुमार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक के दौरान मंच के राष्टÑीय संयोजक रणधीर सिंह बधराण, जिलाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, यशपाल राणा प्रदेश प्रवक्ता, रविकांत राष्टÑीय सलाहकार एवं कई अन्य अधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.