जनहित कार्यों में कुशल आप उम्मीदवार निकिता कौशल को शिवालिक एन्क्लेव में लोगों ने दिया स्नेह

चंडीगढ़:सबसे कम उम्र की उम्मीदवार वार्ड 6 आम आदमी पार्टी की निकिता कौशल लोकसेवा में भी कौशल व कुशल हैं यह बात उन्हीं के वार्ड 6 के मतदाताओ ने कही | निकिता ने आज वार्ड 6 के शिवालिक एन्क्लेव में लोगों का आशीर्वाद लिया व लोगों ने स्नेहपूर्वक अपनी इस बेटी को गले लगाया व जीत का आशीर्वाद दिया |

सबसे कम उम्र की उम्मीदवार वार्ड 6 आम आदमी पार्टी की निकिता कौशल चंडीगढ़ में ही जन्मी व अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई पूरी की  | शादी उपरांत नौकरी के साथ साथ समाजसेवा की भावना को पिरोये निकिता का यह पहला चुनाव है | हिन्द जनपथ से बात करते हुये उन्होने बताया कि उनको वार्ड 6 के निवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है व जीत के बाद वार्ड की हर समस्या को हल करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी | निकिता के पति व सास ससुर ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग देते हुये लोगों से संपर्क साधा है जहां उन्हें जीत का आशीर्वाद मिल रहा है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.