जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय प्रांगण में नारकोटिक ड्रग्स और साईकोट्रोपिक पदार्थ तथा किशोर न्याय अधिनियम पर एक कार्यशाला का किया आयोजन

पंचकूला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय प्रांगण में नारकोटिक ड्रग्स और साईकोट्रोपिक पदार्थ तथा किशोर न्याय अधिनियम पर पंचकूला जिले के सभी जांच अधिकारियों एवं पैनल अधिवक्ताओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया कि इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता श्री तरूण गुप्ता ने नारकोटिक ड्रग्स और साईकोट्रोपिक पदार्थ तथा पैनल अधिवक्ता श्री पीयूष गोयल ने किशोर न्याय अधिनियम पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दोनो अधिवक्ताओं ने वहां उपस्थित सभी श्रोताओं के साथ इंटरैक्शन भी किया तथा सभी के सवालों का विस्तार से जवाब दिया। इस कार्यशाला में लगभग 22 जांच अधिकारियों तथा पैनल अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.