जे.सी. बोस विश्वविद्यालय करेगा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के 8वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी

फरीदाबाद ।  जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद फ्यूजन आफ साईंस एंड टैक्नॉलोजी पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईएसएफटी-2019) की मेजबानी करेगा। यह सम्मेलन सोसायटी फार फ्यूजन आफ साइंस एंड टैक्नॉलोजी (एसएफएसटी) के संयुक्त तत्वावधान तथा यूनिवर्सिटी आफ साउथ फ्लोरिडा, युनिवर्सिटी आफ साउथ टेक्सेज, इंस्टीट्यूशन आफ मैकेनिकल इंजीनियर्स और अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के सहयोग से 6 से 10 जनवरी, 2020 तक आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा आज आज सोसायटी फार फ्यूजन आफ साईंस एंड टैक्नॉलोजी के साथ शनिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. राज कुमार ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए जबकि सोसायटी फार फ्यूजन आफ साइंस एंड टैक्नॉलोजी की ओर से महासचिव डॉ. अशोक शर्मा ने हस्ताक्षर किये। सम्मेलन की विवरणिका तथा पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.