स्नैचिंग की वारदात सुलझी, तीन गिरफ्तार

सिरसा । सीआईए सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर 18 जून की रात हुई स्नैचिंग की वारदात को सुलझाने का दावा किया है। सीआईए को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने रामकुमार से थैला छीन लिया था। उसमें 10 हजार रुपये की दवाएं थी। रामकुमार  स्कूटी से सिरसा से रंगड़ी खेड़ा जा रहा था। छीनाझपटी में वह गिरकर घायल हो गया था। थाना सदर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीआईए टीम ने एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में जांच की। इस बारे में पुख्ता साक्ष्य मिलने पर पुराना फैक्टरी ग्राउंड मीरपुर स्थित बाबा पीर की दरगाह क्षेत्र से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान जसविंद्र सिंह उर्फ काली, हरप्रीत सिंह उर्फ जंगू एवं कृष्ण उर्फ किछी के रूप में हुई है। तीनों मीरपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हो गई है। आरोपितों ने पूछताछ में करीब 24 वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। तीनों को अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.