झारखंड : रामगढ़ में पेट्रोल पंप पर हमला, गोलीबारी कर 20 हजार रुपये लूटे

रामगढ़ ।  रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया। इस दौरान अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की। साथ ही पंप के कर्मचारियों से दो मोबाइल और लगभग 20000 हजार रुपये नकद लूट लिये। अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर पंप के दो कर्मचारी सुधीर कुमार और अनिल कुमार को घायल भी कर दिया। 

पेट्रोल पंप के मालिक जोली सिंह छाबड़ा ने बताया कि रात लगभग 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां एक व्यक्ति सीधे उनके सेल्स रूम में घुस गया और वहां मौजूद 2 कर्मचारियों से रुपये लूट लिये। साथ ही उन दोनों का मोबाइल भी उन लोगों ने छीन लिया। घटना को अंजाम देकर जब अपराधी भाग रहे थे, तो उस वक्त कर्मचारियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई लेकिन फायरिंग करते हुए अपराधी बच कर भाग निकले। मंगलवार की सुबह घटना की जांच करने एसडीपीओ अनुज उरांव पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अपराधी जब पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, तो उस वक्त एक अपराधी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा हो गया था। दूसरा कर्मचारियों से लूटपाट कर रहा था। साथ ही एक अन्य अपराधी बाहर मौजूद कर्मचारियों से भी हाथापाई कर रहा था। उनके हाथ में पिस्तौल भी थी। उन लोगों की शिनाख्त के लिए पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा, पंप के सामने केजीटी हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी जिस मोबाइल को लूटकर ले गए हैं, उसका लोकेशन निकाला जा रहा है। इस पूरे मामले में साइबर सेल को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.