ढिल्लों को हराने के लिए टकसाली कांग्रेसी कर रहे ढिल्लों को टिकट मिलने का इंतजार : एन.के. शर्मा

डेराबस्सी । डेराबस्सी हल्के से टिकट के दावेदार और खुद को कांग्रेस का हल्का इंचार्ज कहलाने वाले दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को हराने के लिए हल्के के कांग्रेसी नेता ही उतावले हैं। यदि ढिल्लों को टिकट मिलती है तो एक बार फिर ढिल्लों की हार पक्की है। उक्त विचार हल्का विधायक एन.के. शर्मा ने अपने चुनाव प्रचार दौरान व्यक्त किये।हल्का विधायक ने कहा कि ढिल्लों की गुंडागर्दी और झूठे पर्चे करवाकर तंग परेशान करने की आदत से हल्के के टकसाली कांग्रेसी नेता बगावत पर उतारू हो चुके हैं। टकसाली नेता और वर्कर पार्टी की जड़ होते हैं यदि जड़ पेड़ का साथ छोड़ दे तो पेड़ का गिरना तय है। उन्होंने कहा कि ढिल्लों बिना जड़ के पेड़ की तरह खड़े हैं जो गिरने के लिए टिकट मिलने का इंतजार कर रहा है। एन.के. शर्मा ने कहा कि कुछ कांग्रेसी पार्टी को छोड़कर अकाली दल में शामिल हो चुके हैं और अन्य कई कांग्रेसी पार्टी छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। यहीं पुराने और पक्के कांग्रेसी इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह ढिल्लों की हार का कारण बनेंगे। इस अवसर पर हल्का विधायक ने डेराबस्सी निवासियों को अकाली सरकार के समय किए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.