तिब्बत में 5.9 तीव्रता का भूकंप

ल्हासा । तिब्बत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।भूकंप के झटके शिगात्से शहर के तिंगरी काउंटी में सुबह 9.33 बजे महसूस किए गए। चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप का केन्द्र उत्तरी आक्षांश पर 28.63 डिग्री था जबकि 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। भूकंप के केन्द्र स्थल पर दमकल की 9 गाड़ियों को भेजा गया है। सौ से अधिक दमकलकर्मियों और दर्जनों वाहनों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि तिंगरी की सीमा नेपाल के दक्षिण हिस्से में लगती है। काउंटी के अधिकतर इलाके माउंट एवरेस्च नेशनल नेचर रिजर्व के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.