कोरोना स्थिति सुधरने तक नेपाल के सभी होटल होंगे बंद

काठमांडू । कोरोना वायररस महामारी के कारण व्यापार में हो रहे नुकसान के कारण नेपाल के होटलों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू में स्थित 5 स्टार होटल हयात रीजेंसी ने शनिवार से ही अपने पूरे कारोबार को बंद करने का निर्णय लिया है। अन्य होटल जैसे राडिसन और मैरियट से भी इसका पालन करने की उम्मीद है। हयात रीजेंसी के पीआर मैनेजर गोविंदी परियार ने बताया कि हमने 21 मार्च से लेकर 6 हफ्तों तक के लिए अपने होटल को बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार में हो रहे नुकसान और कोरानावायरस से अपने महमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अगली सूचना जारी होने तक होटल के कसीनो और सभी सेवां बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान हमारे सभी कर्मचारी छुट्टी पर पर रहेंगे। इस संकट के दौर में हम उन्हे वेतन नही दे पाएंगे लेकिन कुछ राहत जरूर मिलेगी।  होटन एसोसिएशन नेपाल के अध्यक्ष श्रीजना राणा ने बताया कि विदेशी पर्यटकों ने ना आने के कारण यह सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है। व्यापार करने या बंद करने का निर्णय हालांकि प्रमोटरों पर निर्भर करता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नेपाल ने कोरोनावयरस से एहतियात के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.