दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शिमला में चला महापुरुषों की मूर्तियों का सफाई अभियान

शिमला। जनसंघ के संस्थापक (वर्तमान में भाजपा) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शिमला में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला शहर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों का सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। इस अवसर पर पार्टी ने देशभर में महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी अभियान के तहत शिमला शहर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री, भीम राव अम्बेडकर, इंदिर गांधी, डॉ यशवंत सिंह परमार आदि महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। दो अक्टूबर के बाद पॉलीथिन को देश से हटाने का अभियान बड़े जोर से चलने बाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.