दुकानदारों ने रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा किए नाजायज कब्ज़े हटाने की मांग की

डेराबस्सी। डेराबस्सी रामलीला ग्राउंड के नज़दीक लगती मार्केट के दुकानदारों द्वारा रामलीला ग्राउंड और बस स्टैंड से आते रास्ते पर लगीं नाजायज फड़ी और नाजायज कब्जे हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। दुकानदार रणजीत सिंह, अवतार सिंह, काला, राजू, मनजीत सिंह आदि ने कहा कि रामलीला ग्राउंड और इस के साथ लगती मार्केट में डेराबस्सी और इस के साथ लगते 25 से 30 गाँवों के लोग वाहनों द्वारा सामान खरीदने आते हैं। जिन्हें मार्केट तक पहुँचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि मार्केट को आने वाले रास्ते और रामलीला ग्राउंड में रेहड़ी छोटी दुकानें वाले अपनी, दुकान लगा कर बैठे हैं। कुछ दुकानदारों की तरफ से तो पक्के टैंट लगा कर नाजायज कब्ज़े किये हुए हैं। जिस कारण उन की दुकानों और आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह ना मिलने से वह दूसरी मार्केट का रूख करने लगे हैं। जिस कारण उन का व्यापारिक तौर पर काफ़ी नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी, दुकानों का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने नगर कौंसिल और एसडीएम के अलावा हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से माँग की है कि रामलीला ग्राउंड की मार्केट के सामने और आने वाले रास्ते में किये नाजायज कब्ज़े हटवाए जाएँ। डेराबस्सी नगर कौंसिल के कार्यकारी अफ़सर रवनीत सिंह ने कहा कि रामलीला ग्राउंड और इस को आने वाले रास्ते में यदि किसी भी व्यक्ति की तरफ से नाजायज कब्ज़ा किया पाया गया तो उसे तुरंत हटा कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.