नई आबकारी नीति के नियमों पर स्वराज इंडिया पार्टी ने उठाए सवाल

भिवानी । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा घोषित नई आबकारी नीति के नियमों पर स्वराज इंडिया पार्टी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति पूर्णता जन भावनाओं का अपमान है।स्वराज इंडिया पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव गोदारा ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश की मनोहर लाल सरकार की प्रदेश के अंदर शराब एवं नशे के खिलाफ नीति एवं नीयत सवालों के घेरे में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब एवं नशे की वजह से बर्बाद हो रहे हरियाणा प्रदेश के युवाओं, बढ़ते गृह क्लेश, महिला उत्पीड़न से हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ साथ पूरी सरकार बेफिक्र है और सरकार की नई आबकारी नीति में दिए गए एल-50 के प्रावधान के तहत कोई भी व्यक्ति घर में 24 बोतले रख सकता है जो यह स्पष्ट रूप से झलकता है कि हरियाणा सरकार प्रदेश के घर-घर तक शराब एवं नशे को पहुंचाने के लिए तत्पर है, जिस के संबंध में शराब उपलब्धता को लेकर नई नई नीतियां बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.