नगरपालिका पूंडरी के प्रांगण में पार्षदों ने मनाई अंबेेडकर जयंती

कैथल। नगरपालिका पूंडरी के कार्यालय में पार्षदों जयपाल सिंह सैनी, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र राणा, पवन सैनी, मनदीप गोलन, कीमत बंसल, नरेश वाल्मीकि, नरेश मनचंदा, पार्षद रामकुमार सैनी मनोनीत पार्षद ईश्वर सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पार्षदों ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन में बिना शिक्षा के हमारे पास कुछ नहीं है अगर हम शिक्षित हैं तो समझो हमारा जीवन सफल है क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति कि समाज में कहीं भी कोई गिनती नहीं करता। व्यक्ति अगर शिक्षित होगा तो वह अपने अधिकारो, समाज व परिवार के प्रति और स्वयं भी जागरूक रहेगा। समाजसेवी मान सिंह सैनी व कृष्ण सैनी ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। अंबेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्धता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर डा. अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित शीश नवाया। इस मौके पर मान सिंह सैनी, कृष्ण सैनी, रामफल सैनी, मोनू सैनी, रघबीर सैनी, सुबे सिंह, रमेश कुमार व भीम सिंह सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.