नागरिकता संशोधन की आड़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को हवा दी जारी:आरके सिन्हा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की आड़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को हवा दी जा रही है। भाजपा सांसद  सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) देश के दोनों सदनों से भारी बहुमत से पारित हुआ और इसे लागू किया गया। लागू होने के बाद  कई स्थानों पर इसका विरोध हुआ। लोकतंत्र में नागरिकों को विरोध करने का अधिकार है, उसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।  लेकिन इस विरोध की आड़ में जगह-जगह ऐसा देखने में आया कि बहुत सारे राष्ट्र विरोधी गतिविधिया हुई और देश को तोड़ने के नारे लगाए गए। सांसद सिन्हा ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर  ऐसी हरकते पैदा करने की कोशिश की गई जिससे अराजकता उत्पन्न हो। मैं ऐसा समझता हूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार तो होना चाहिए, लेकिन अराजकता उत्पन्न करने का अधिकार किसी को नहीं है। मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं कि इस तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.