निगम के चुनाव को लेकर पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी ए.सी.पी. तथा थानो प्रबधको, चौकी इन्चार्जो के साथ ली बैठक

चंडीगढ़:पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की आज दिनाक 14.12.2020 को 27.12.2020 को होने वाले नगर निगम के चुनाव को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (भा0पु0से0) ने श्रीमति नूपुर बिशनोई (ह.पु.से) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला ,श्री राजकुमार (ह.पु.से) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला, श्री सतीश कुमार (ह.पु.से) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला, तथा श्री विजय कुमार नेहरा (ह.पु.से) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला तथा सभी थाना प्रबंधको व सभी चौकी इन्चार्जो के साथ के साथ गोष्ठी लेकर होने वाले नगर चुनाव बारे निर्देश दिये गये है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि पचंकूला शहर से लगने वाले दुसरे राज्यो के बॉर्डर नाके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके. शराब, पैसे को लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है ऐसा करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।

               जो पचंकूला पुलिस पचंकूला के चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है,  पुलिस ने रात को नाकाबन्दी , गस्त व जाँच पडताल बढा दी गई है । ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई असामजिक घटना ना घट सकें । अब की बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बूथों की संख्या में वृद्धि हुई की गई है । सवेन्दशील व अतिस्वेदनशील चुनावी क्षेत्रो मे फोर्स के विशेष सुरक्षा के इन्तजाम किये जायेंगें । उपायुक्त पचंकूला ने जोर देकर कहा कि इस बार पचंकूला के एम.सी चुनावों में पुलिस का प्रदर्शन उत्तम होना चाहिए । उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व डर और संशय की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर सकते है । इसलिए पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए । इस बात को ध्यान में रखना होगा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हैं । अत: पचंकूला पुलिस द्वारा कडी व्यवस्थांए की जा रही है ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.