निर्माण कार्य में घटिया सामग्री देख पार्षदों ने किया हंगामा

झज्जर । झज्जर शहर के कच्चा बाबरा रोड पर पालिका द्वारा बनाई जा रही दमकल विभाग की इमारत में गुणवत्ता के हिसाब से निर्माण सामग्री का उपयोग न होता देख शहर के दर्जनभर पार्षदों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया। निर्माण सामग्री में नियमों के हिसाब से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता नहीं रखी गई। पार्षदों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने न सिर्फ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रूकवा दिया,बल्कि मौके पर पालिका के अधिकारियों को भी बुलवा कर निर्माण सामग्री के सैम्पल भरवाए। हांलाकि मौके पर पहुंचे पालिका के अधिकारी पार्षदों की मान-मनुहार करते नजर आए और ठेकेदार के नुकसान होने का हवाला देकर काम शुरू कराए जाने की बात कही। लेकिन पार्षद अड़े रहे जिसके बाद न सिर्फ निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया। इस मामले का जैसे ही प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को पता चला तो उन्होंने इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को ट्वीट कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे पालिका के करीब एक दर्जन पार्षदों ने निर्माण कार्य की जांच करने के दौरान आरोप लगाया कि इमारत के लैंटर में लोहे के सरिए की थिकनैस ढाई एमएम की उपयोग में लाई गई है। यहां तक की लैंटर में डाले जाने वाले लोहे के जाल की भी डिस्टैंस काफी ज्यादा है। इतना हीं नहीं लैटर में डाली जाने वाली निर्माण सामग्री में भी बजरी व रोड़ी बजाय कच्चे ईंट के रोड़े उपयोग में लाए गए। यह सारा निर्माण पालिका अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा था। नगरपालिका सचिव नरेंद्र सैनी का कहना है कि उन्हें शहर के पार्षदों द्वारा कच्चा बाबरा रोड़ पर बनाई जा रही दमकल विभाग की बिल्डिंग के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लाए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर फिलहाल निर्माण को रूकवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.