नूंह में दुकानों मेंनूंह में दुकानों में तोड़फोड़, नौ गिरफ्तार तोड़फोड़, नौ गिरफ्तार

नूंह । बदले की आग में झुलस रहे मेवली गांव के कुछ युवकों ने शनिवार को यहां बाजार में जमकर बवाल काटा। दुकानों में तोड़फोड़ की। सिटी केयर अस्पताल में हमला किया। बाजार में दहशत फैल गई। आधा दिन तक लोगों ने दुकानें बंद रखीं। डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। मेवली के आठ और सालाहेड़ी के एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।बताया गया है कि तीन-चार दिन पहले मेवली गांव के कुछ युवकों के साथ बाजार में मारपीट हुई थी। इसका बदला लेने के लिए शनिवार को मेवली के युवकों ने बाजार में जमकर उत्पात मचाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर स्थिति संभाली। लोगों का कहना है कि नायब वाली गली में सालाहेड़ी निवासी सिराजुद्दीन रहता है। तीन-चार दिन पहले गली में मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करने के लिए टीम गई थी। टीम में मेवली गांव के लोग भी शामिल थे। सिराजुद्दीन की इस टीम से कहासुनी हो गई थी। इस पर सिराजुद्दीन ने दो-तीन लोगों की पिटाई कर दी थी। पिटाई में घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

यहां से बात बिगड़ीः

 बताया गया है कि शनिवार को कुछ युवक मेडिकल कालेज में दवा लेने की लाइन में लगे हुए थे। दवाई वितरण केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी मेवली का रहने वाला है। उसका इन युवकों से झगड़ा हो गया। इस पर किसी ने मेवली में अफवाह फैला दी कि सालाहेड़ी गांव के युवकों ने मेवली गांव के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की है। इसके बाद कई गाड़ियों में भरकर लोग नूंह में सिराजुद्दीन के भांजे के निजी अस्पताल पर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ की। इसके बाद भीड़ नायब वाली गली में पहुंची और वहां पर सालाहेडी गांव के युवक की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ की। सिराजुद्दीन का घर पर भी हमला किया।  इस दौरान सिटी केयर अस्पताल पर भीड़ ने हमला किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.