नोएडा : लूट में वांछित तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के मामले में वांछित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक बदमाश फरार है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिछले हफ्ते सेक्टर-39 थान क्षेत्र में हुई लूट के एक लाख 22 हजार रुपये, अवैध हथियार एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार देररात थाना सेक्टर-39 पुलिस एवं स्टार-2 पुलिस ने सलारपुर में चेकिंग के दौरान सामने से आती स्प्लेंडर प्लस एवं अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस की टीम को देखकर मोटरसाइकिल रोकी नहीं और पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे। एसपी सिटी से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपाचे पर भाग रहे एक बदमाश मूलतः ग्राम शिवहारा जिला फरुखाबाद निवासी राजू उर्फ राज ठाकुर को पैर में गोली लग गई। वहीं एक बदमाश मूलतः ग्राम नगली जिला मथुरा निवासी पवन मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जांच अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। विनीत जायसवाल के मुताबिक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दूसरी दिशा में भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए वायरलेस पर नोएडा के सभी थानों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी थाना चौकन्ना हो गए तभी सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के रेडिसन होटल के पास स्पलेण्डर मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। सेक्टर-58 पुलिस एवं स्टार-1 टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मूलतः ग्राम पैग़ाव जिला मथुरा निवासी राकेश के पैर में गोली लगी तथा एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस उसको पकड़ने के लिए जांच अभियान चला रही है जल्द ही वह पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.