नौजवान हमारा भविष्य और राज्य की असली ताकत: मुख्य सचिव

पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम के अंतर्गत निभाई गईं बेमिसाल सेवाओं के लिए नौजवानों का सम्मान

चंडीगढ़ । मुख्य सचिव पंजाब श्रीमती विनी महाजन ने आज यहाँ कहा, ‘‘आज के नौजवान हमारा भविष्य और राज्य की असली ताकत हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को और अधिक मज़बूत और खुशहाल बनाने के लिए नौजवानों को और समर्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ वह पंजाब सरकार, यूनीसैफ और युवाह (जनरेशन अनलिमटिड इंडिया) की साझ पहल ‘पंजाब का मान’ प्रोग्राम की पहली वर्षगाँठ मनाने के लिए करवाए गए वर्चुअल समागम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम का उद्देश्य पंजाब के नौजवानों को बेहतर अवसर प्रदान करना है, जिससे युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने में उनकी सहायता की जा सके, जिससे वह अपने भाईचारे में सकारात्मक बदलाव के नेता बन सकें और अन्य नौजवानों की सहायता कर सकें। उन्होंने कहा कि नौजवान अपने जीवन को प्रभावित करने वाले फ़ैसलों और नीतियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पिछले साल अगस्त महीने में ‘पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य के नौजवानों को नागरिक कार्यों, करियर संबंधी मार्गदर्शन, कौशल, रोजग़ार और उद्यमिता के अवसरों के साथ जोडऩा है। मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के साथ अब तक राज्य के 70,000 से अधिक नौजवान जुड़ चुके हैं। इस ऑनलाइन समागम के दौरान ‘पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम के अंतर्गत नागरिक कार्यों में बेहतरीन सक्रिय भूमिका निभाने वाले 27 नौजवानों का सम्मान किया गया, जिससे उनको समाज कल्याण के और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ बाकी लोगों में अनुकरणीय नौजवानों के रूप में पेश किया जा सके। अमृतसर के एक नौजवान नेता करनदीप (21) जो अपने गाँव के एक यूथ क्लब का नेतृत्व करता है, ने सफ़ाई और पौधे लगाने की मुहिमों का नेतृत्व करने के लिए और कोविड की दूसरी लहर के दौरान आपातकालीन राहत कार्यों में योगदान देने संबंधी अपने गाँव के नौजवानों को एकजुट करने सम्बन्धी बात की। परवीन (21) ने इस बात पर चर्चा की कि नागरिक मुद्दों को सुलझाना कितना महत्वपूर्ण है और कैसे उसने अपने समाज में कूड़े के प्रबंधन और स्वच्छता में योगदान देने के अलावा अपने गाँव में लगभग 20 स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत और देख-रेख के लिए काम किया। मनप्रीत कौर (22), योद्धा युवाह निंजा, ने कहा कि उसने अपने गाँव के नागरिक मुद्दों और कोविड के कारण पेश चुनौतियों को सुलझा कर ‘पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम में अपने सम्मिलन की शुरुआत की। इस प्रोग्राम के नोडल विभाग खेल एवं युवा सेवाएं विभाग, पंजाब और युवाह ने सिविल सोसायटी संस्थाओं जैसे कि रीप बैनीफिट, आसमान फाउंडेशन, राऊंडगलास फाउंडेशन और टीम फतेह के साथ मिलकर काम किया, जिससे नौजवानों को नागरिक समस्याओं का पता लगाने, जांच करने, हल निकालने और लागू करने सम्बन्धी जानकारी, साधनों और कौशल के साथ लैस किया जा सके। पिछले साल राज्य सरकार, यूनीसैफ और युवाह द्वारा ‘पंजाब का गौरव’ रिपोर्ट भी जारी की गई थी, जिसने 28,000 से अधिक नौजवानों की सीखने, कौशल और रोजग़ार तक पहुँच का मुल्यांकन करने के लिए यू-रिपोर्ट पोल से प्राप्त की जानकारी को इक_ा किया था। जैसे कि रिपोर्ट में सिफ़ारिश की गई है, ‘पंजाब का गौरव’ प्रोग्राम के दूसरे पड़ाव का उद्देश्य नौजवानों की रचनात्मक सोच और समस्या को सुलझाने के सामथ्र्य को बढ़ाने के साथ साथ करियर सीध और हुनर के मौके और नौकरी के संपर्कों तक पहुँच के ज़रिये पंजाबी नौजवानों (15 -24 साल) में उद्यमशीलता की भावना पैदा करना है। यूनीसैफ के नौजवानों और नवीनता संबंधी विशेष नुमायंदे और पंजाब राज सलाहकार परिषद के मैंबर रवि वैंकटेशन ने कहा, ‘‘जब हम पंजाब आए तो हमें पता था कि यहाँ के नौजवानों के बहुत बड़े सपने और इच्छाएं हैं। परन्तु हमें उम्मीद नहीं थी कि 70,000 से ज़्यादा नौजवान ऐसी ऊर्जा के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इस समूह ने बेमिसाल और निरंतर नेतृत्व का प्रदर्शन किया है जिस कारण राज्य ने कोविड जैसी महामारी की लहरों का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला किया और इस तरह नौजवान राज्य की संपत्ति के तौर पर उभरे। यह सचमुच पंजाब का गौरव हैं। ’’ युवा नेताओं खासकर जिन्होंने और ज्यादा सम्मिलन का प्रगटावा किया जैसे कि ‘चैंपियन’ और ‘योद्धा’, ने कोविड राहत कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने प्रमाणित जानकारी के प्रसार, परिवारों और भाईचारों को टीकाकरण के लिए उत्साहित करने, कोविड के विरुद्ध सहयोग के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ काम करने, जागरूकता के लिए पोस्टर और वीडियो तैयार करने, मास्क बनाने के कार्य में सहायता के अलावा वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रहे परिवारों के लिए खाने के पैक्टों और अन्य सहायता जैसे साधारण कामों से लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। सक्रिय ‘युवा निंजा’ की तरफ से अपने भाईचारे में सुधार, जिसमें सेनिटेशन प्रणाली को और मज़बूत करना, बीजों, वृक्षों और स्थानीय पक्षी प्रजातियों को बचाने के अलावा साफ़ -सफ़ाई, कूड़ा प्रबंधन, पौधे लगाने समेत अन्य अनेकों जन कल्याण के कार्य शामिल हैं, के लिए यत्न किये जाते हैं। इस ऑनलाइन समागम में खेल और युवा सेवाएं विभाग के प्रमुख सचिव श्री राज कमल चौधरी, डायरैक्टर खेल और युवा सेवाएं डी.पी.एस. खरबन्दा और सी.ओ.ओ. युवा श्री अभिषेक गुप्ता और राज्य सरकार के अन्य सीनियर अधिकारियों ने भी सम्मिलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.