पति की हत्या करने के जुर्म में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफतार l

गुरमिंदर सिंह (डेराबस्सी)l लालडू के निकट पांच दिन पहले 35 वर्षीय अनिल की हत्या के आरोप में पुलिस ने मौलीजागरां निवासी उसकी फरार पत्नी पूजा और उसके फरार आशिक शाहनवाज को हत्या के हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों को डेराबस्सी की अदालत में पेश करने पर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।  

शुक्रवार को एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि 35 वर्षीय अनिल कृष्ण टांक पुत्र कृष्ण अमर टांक वासी कांदीवाली, मुंबई का दस साल पहले पूजा उर्फ पुष्पा पुत्री चांद सिंह वासी मौली जागरां के साथ विवाह हुआ था। पूजा उर्फ पुष्पा बलटाना में शाहनवाज वासी मनीमाजरा के पास टेलरिंग का काम करती थी जहां सालभर से उसके शाहनवाज के साथ प्रेम संबंध बन गए। पूजा के दो बच्चे हैं जबकि 15 साल से विवाहित शाहनवाज पुत्र अहमद अली, वासी धामपुर, जिला बिजनौर चार बच्चों का पिता है।  10 अप्रैल की रात पूजा के साथ सैर पर निकले अनिल रहस्यमयी स्थिति में गायब हो गए थे। अनिल का शव लालडू के समीप खेतों में मिला था। एसएसपी के मुताबिक अनिल सोनीपत अपने दोस्त से मिलने जाना चाहता था परंतु जीरकपुर में लेट होने पर पूजा ने अंबाला से बस पकड़ने की बात कही। दोनों शाहनवाज की बाइक पर बैठ मुध्यरात्रि के बाद अंबाला के लिए निकल पड़े परंतु रास्ते में पूजा ने हंडेसरा रोड के निकट एक दरगाह पर माथा टेकने की जिद की। माथा टेकने से पहले ही अनिल की हत्या कर शव गेंहू के खेतों में फेंक कर दोनों उसके शिनाख्ती दस्तावेज लेकर जीरकपुर लौट आए। 10 अप्रैल की रात हत्या के बाद पूजा बलटाना में टेलर शाहनवाज के ठिकाने पर रही। 11 अप्रैल को पूजा के घरवालों द्वारा मौलाजागरां में पूजा व अनिल की गुमशुदगी की शिकायत देने के बाद शाहनवाज पर शक जताया गया था। मौलीजागरां ने शाहनवाज से उसी शाम कुछ देर पूछताछ भी की परंतु वह नहीं माना और उसी शाम पूजा को लेकर वह भी गायब हो गया। था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.