पांच साल काम किया होता तो आज कटारिया का चौतरफ विरोध न होता: योगेश्वर शर्मा

 मैनपाल (हिंद जनपथ) पिंजोर । आम आदमी पार्टी एवं जननायक जनता पार्टी के अंबाला लोकसभा हल्के से सांझे उम्मीदवार पृथ्वी सिंह  के लिए पिंजौर में चुनाव कार्यालय खोल दिया गया है। आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा तथा जननायक जनता  पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष  भाग सिंह दमदमा ने संयुक्त रुप से पिंजौर में धारामंडल के निकट बाजार में खोले गये इस चुनाव कार्यालय का रिबन काट कर उदघाटन किया। इस अवसर पर दोनों ही दलों के भारी संख्या में कार्यकर्ता  तथा उम्मीदवार पृथ्वी ङ्क्षसह की पत्नी रंजीता सिंह भी मौजूद थे।

उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  आज भाजपा उम्मीदवार का चौतरफा विरोध हो रहा है। यह अच्छी बात है कि इलाके की जनता जागरुक है और सांसद रत्नलाल कटारिया को इस लिए लोगों के विरोध का जगह जगह सामना करना पड़ रहा हैै,क्योंकि उन्होंने बीते पांच साल में इलाके में लोगों के काम करना तो दूर अपनी शक्ल तक नहीं दिखाई। इसी लिए जनता अपना गुस्सा सही वक्त पर दिखा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को अपना पिछला चुनाव घोषणापत्र भी आम जनता के बीच पढऩा चाहिए तथा बताना चाहिए कि उन्होंने जो पिछले चुनाव के दौरान उनसे वायदे किए थे उनमें से कितने वायदे पूरे हुए और कितने नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आप और जजपा दिल्ली में आप सरकार द्वारा करवकाये गये विकास कार्यों का हवाला देकर यहां भी वोट मांगेगी,क्योंकि आप ने दिल्ली में जो जो वायदे किये थे, उनमें से अधिकांश को पूरा किया और जो वायदे पूरे नहीं हो पाये वे केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध के चलते पूरे नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि आप यहां भी बिजली,पानी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात कर रही है,जिस पर हरियाणा में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालय खोलने से पहले भी दोनों दलों के नेता मिलकर आम जन तक पहुंच कर गठबंधन उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे, अब कार्यालय खुल जोने के बाद इसमें और तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.