पुरानी पेंशन बहाली साइकिल यात्रा का सुरेंद्र राठी ने किया स्वागत

पंचकूला। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों की एक साइकिल यात्रा राज्य कर्मचारी प्रधान विजेंद्र धारीवाल, राज्य सचिव ऋषि, जिला पंचकूला प्रधान सुभाष जांगड़ा के नेतृत्व में बरवाला पहुंची। इस यात्रा का स्वागत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने किया किया कर्मचारी साइकल
यात्रा 2 जून से नांगल चौधरी से चली थी और यहां सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर यह यात्रा पर निकले हैं । 23 जून को यह यात्रा पंचकूला से होती हुई राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
सुरेंद्र राठी ने आम आदमी पार्टी की पूरी टीम के साथ कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली कर दी जाएगी। जनवरी 2019 में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए पंचकूला आए थे, तो उन्होंने कहा था अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे श्री राठी ने कहा कि आज बीजेपी और जेजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है, चाहे वह खिलाड़ी, किसान,मजदूर,कर्मचारी हों। इस मौके पर आप जिला प्रधान लीगल सेल सुरेंद्र दुहन, माइनॉरिटी सेल के प्रधान साहब्दीन, व्यापार सेल प्रधान जेवी धारीवाल, यूथ सचिव विनोद कुमार, वकील सिंह, रमेश दहिया आदि ने यात्रा जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.