पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पंचकूला। लंबे समय से मांगें पूरी न होने के चलते सोमवार को टीचरों ने इक्ट्ठा होकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर निकल पड़े| जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर को सील कर दिया। प्रदर्शनकारियों को पहले तो पुलिस ने समझाया और वापस लौटने को कहा। लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने टीचरों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग कर दिया।मामला बढ़ता देख आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाला। पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा|  मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास का घेराव करने जा रहे वोकेशनल टीचरों पर सोमवार को  पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों समेत पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने नजदीकी सिविल अस्पतला में भर्ती कराया।  । प्रदर्शन के दौरान कई महिला पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गईं। वहीं सैकड़ों पदर्शनकारी टीचरों को भी गहरी चोटें आई।  उक्त टीचर्स लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने और वोकेशनल टीचर्स को विभाग में एडजस्ट करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रही है। जिसे लेकर सोमवार को टीचरों का सब्र का बाण टूट गया तथा वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकल पड़े। टीचरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.