‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में सुलझाई गईं 34 मांगें एवं 04 शिकायतें

सोलन । कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चायल में आज ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने की।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चायल, नगाली, बांजनी, सकोड़ी, झाझा, हिन्नर, रहेड़, दंघील के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए गए।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा। जन शिकायतों के समाधान एवं प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए इस राष्ट्र व्यापी अभियान के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमण्डलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए।
‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ में 34 मांगे एवं 04 शिकायतों का निपटारा किया गया। 40 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 12 लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया। 16 वरिष्ठ नागरिकों के प्रपत्र भरे गए। पैंशन के 03 मामले सुलझाए गए। 25 हिमाचली प्रमाण पत्र बनाए गए। 20 जाति सम्बन्धी प्रमाण पत्र बनाए गए। 10 आयकर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 05 इंतकाल किए गए। 45 लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 58 टेस्टिंग किट वितरित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चायल से 13 बेसहारा गौंवश को गौ-अभ्यारण्य हांडाकुण्डी तथा गागुवाल गौसदन भेजा गया।
ग्राम पंचायत चायल की प्रधान उषा शर्मा, ग्राम पंचायत बांजनी के प्रधान महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत झाझा की प्रधान पुष्पा, ग्राम पंचायत हिन्नर के प्रधान अनिल कुमार, ग्राम पंचायत रहेड़ की प्रधान मीरा देवी, ग्राम पंचायत दंघील के प्रधान बलवीर सिंह, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान कौशल्या, ग्राम पंचायत चायल के उप प्रधान पंकज ठाकुर, तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, सीडीपीओ कण्डाघाट पवन कुमार गर्ग, कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट मंजूला कंवर, तहसील कल्याण अधिकारी गवा सिंगे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.