बजाज फाइनेंस ने किया 24.92 करोड़ रुपये का टर्नओवर


सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस ने सबसे ज्यादा टर्नओवर पूरा किया

मुंबई । शेयर बाजार के ए समूह की कंपनियों में सबसे ज्यादा टर्नओवर बजाज फाइनेंस ने पूरा किया है। बजाज फाइनेंस ने 24.92 करोड़ रुपये का टर्नओवर और बी समूह की कंपनियों में शामिल केन्ना मेटल कंपनी 0.91 करोड़ रुपये का टर्नओवर करते हुए सूची में पहले पायदान पर काबिज हुई है। शेयर बाजार के अधिकांश कंपनियां लाल निशान में ही कारोबार कर रही हैं। बीएसई में 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की 18 कंपनियों में खरीदारी दिखाई दे रही है, वहीं 12 कंपनियों में गिरावट दर्ज हो चुकी है। एनएसई में 50 शेयरों वाले निफ्टी की 26 कंपनियां हरे निशान में और 24 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं।
बजाज फाइनेंस ने किया 24.92 करोड़ रुपये का टर्नओवर

शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उठा-पठक देखी जा रही है। एक समय शेयर बाजार 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट में चला गया था। हालांकि बाद में रिकवरी देखी गई और ए-समूह की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर्स में मंगलवार को अब तक के कारोबार के दौरान कुल 24.92 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है। जबकि एचडीएफसी बैंक ने 22.82 करोड़़ रुपये, इन्फी ने 23.93 करोड़़ रुपये, कोटक बैंक ने 19.75 करोड़़ रुपये का कारोबार किया है। इसी तरह, स्पाइस जेट ने 22.25 करोड़ रुपये, आरआईएल ने 20.85 करोड़ रुपये, डीएचएफएल ने 27.49 करोड़ रुपये, मारुति ने 18.19 करोड़ रुपये, येस बैंक ने 63.83 करोड़ रुपये और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 18.37 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
एचडीएफसी असेट में 8.09 करोड़ रुपये का कारोबार

बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, बी समूह की कंपनियों में शामिल केन्ना मेटल के शेयर्स ने 0.91 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है। जबकि धामपुर शुगर मिल में 1.09 करोड़ रुपये, प्राज इंडस्ट्री में एक करोड़ रुपये, सीजीसीएल में 0.87 करोड़ रुपये, बीएफ यूटिलिटीज में 1.32 करोड़ रुपये, युनाइटेड स्पिरिट्स में 12.03 करोड़ रुपये, बीसीपी में 3.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी असेट के शेयर्स में 8.09 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
12.22 फीसदी उछला पीसी ज्वेलर्स का शेयर

ए समूह की कंपनियों में शामिल पीसी ज्वेलर के शेयर्स में अब तक के कारोबार के दौरान 12.22 फीसदी की सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया गया है, जबकि डीएचएफएल के शेयर्स भी 11.69 फीसदी उछले हैं। इसी तरह, रिलायंस कैपिटल के शेयर्स 9.54 फीसदी, वे बैग के शेयर्स 7.59 फीसदी, रिलायंस इन्फ्रा के शेयर्स 6.84 फीसदी, टीवी18 ब्रॉडकास्ट के शेयर्स 5.58 फीसदी, सेंचूरी प्लाइ के शेयर्स 5.14 फीसदी, केआरबीएल के शेयर्स 5.10 फीसदी, वेंकीज इंडिया के शेयर्स 4.94 फीसदी, बलराम चीनी के शेयर्स 4.44 फीसदी, पॉवरग्रीड के शेयर्स 2.25 फीसदी, एशियन पेन्ट्स के शेयर्स 2.03 फीसदी, आईटीसी के शेयर्स 1.87 फीसदी, कोटक बैंक के शेयर्स 1.62 फीसदी और इन्फी के शेयर्स 1.54 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।
एसटीएफसी के शेयर्स में -5.35 फीसदी की गिरावट

बी समूह की कंपनियों में शामिल एरिस के शेयर्स -2.85 फीसदी तक लुढ़के हैं, जबकि बंधन बैंक में -3.08 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन में -3.12 फीसदी, कोरो मंडल के शेयर्स में -3.56 फीसदी, एमएमएफ फिन के शेयर्स में -3.57 फीसदी, अपोलो टायर के शेयर्स में -3.94 फीसदी, गृह फाइनेंस के शेयर्स में -4.04 फीसदी, सेंट्रम के शेयर्स में -4.66 फीसदी, कॉक्स किंग्स के शेयर्स में -4.91 फीसदी और एसटीएफसी के शेयर्स में -5.35 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.