बर्फ फैक्टरी में अमोनियम गैस का रिसाव, 13 लोगों की हालत गंभीर

मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र स्थित नगला चन्द्रभान के इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार सुबह आईस फैक्टरी में अमोनियम गैस का रिसाव होने से 13 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
थाना हाइवे क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में कई वर्षों से संचालित बर्फ की फैक्टरी में शनिवार सुबह बाल्व लीकेज होने से अमोनिया गैस निकलने लगी। देखते ही देखते गैस नगला चन्द्रभान इलाके में फैल गई। अमोनिया गैस फैलने से गांव के लोगों का दम घुटने लगा और सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसकी सूचना मिलते ही फैक्टरी के मालिक एवं कर्मचारियों ने तुरंत ही रिसाव को बंद कराया लेकिन तब तक कई लोगों को अमोनिया गैस ने अपने में चपेट में ले लिया था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम एवं पुलिस ने फैक्टरी में रखे अमोनिया गैस सिलेंडर के रिसाव को चेक किया तथा सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि करीब 13 लोग यहां आए हैं, जिनको सांस लेने में परेशानी एवं आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.