बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान, जिलों का दौरा करेंगे सदस्य

चण्डीगढ़ । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।   शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, ०३ जून को यमुनानगर, ०४ को बीबीएमबी रेस्ट हाउस पानीपत में सुनवाई, १० को पंचकूला, ११ को रोहतक, १२ को कुरुक्षेत्र, १३ को करनाल, १८ को अंबाला,१९ को सोनीपत, २५ को कैथल, २६ को पानीपत और २८ जून को झज्जर के अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।   मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा १२६ तथा धारा १३५ से १३९ के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा १६१ के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.