बीते सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी 37 हजार और 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद

नई दिल्ली/मुम्बई । समाप्त हुए चौथे कारोबारी सप्ताह में बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी क्रमशः 37 हजार और 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 649.17 अंक यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 36,701.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 218.45 अंक यानी 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,829.35 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 288.82 अंक यानी 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 13,202.08 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 398.48 अंकों या 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ 12,186.11 पर बंद हुआ।बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 37,402.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट रही और सेंसेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 37,328.01 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,017 पर बंद हुआ। बुधवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 267.64 अंक की गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ।गुरुवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 587.44 अंक यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 180.95 अंक यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10,737.75 पर बंद हुआ। शुक्रवार आखिरी दिन सेंसेक्स 228.23 की तेजी के साथ 37,701.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 10,829 पर बंद हुआ।

समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स के तेजी वाले प्रमुख शेयर

टीसीएस – 3.88 फीसदीटेक महिंद्रा – 3.65 फीसदीइंफोसिस – 3.53 फीसदीसन फार्मा – 3.12 फीसदीएचसीएल टेक – 2.35 फीसदी

बीते सप्ताह सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयर 

यस बैंक – 25.42 फीसदीइंडसइंड बैंक – 8.89 फीसदीटाटा मोटर्स – 8.29 फीसदीटाटा मोटर्स डीवीआर – 7.43 फीसदीस्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 6.42 फीसदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.