भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने लिया केंद्रीय राज्यमंत्री से आशीर्वाद

फरीदाबाद । तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दोबारा टिकट हासिल करने वाले भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके आवास पर मुलाकात कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान राजेश नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर का आशीर्वाद लिया और टिकट मिलने पर उनका आभार जताया।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राजेश नागर को लड्डू खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई दी और विश्वास दिलाया कि वह उन्हें हर तरह से समर्थन देंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र एवं नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने भी राजेश नागर को टिकट मिलने पर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र से 2014 में भाजपा उम्मीदवार रहे राजेश नागर को कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर ने चुनाव हराया था। इसके बाद राजेश नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री के धुर विरोधी विपुल गोयल से नजदीकियां बढ़ा ली थीं। बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी ने इस क्षेत्र से अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे पर आखिरी समय में सांसद, मंत्री के पुत्रों को टिकट न देने के भाजपा हाईकमान के आदेश ने देवेंद्र चौधरी को टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया। अब देखना यह है कि इस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश नागर चुनावी रण जीतते हैं या फिर यहां 2014 का इतिहास पुन: दोहराया जाएगा। संयोग देखिए, 2014 में राजेश नागर ललित नागर के सामने चुनाव लड़े थे और इस बार भी ललित नागर ही उन्हें कड़ी चुनौती देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.