मयंक अग्रवाल ने दी देशवासियों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने की सलाह

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को देशवासियों को कोरोना वायरस को रोकने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
 मयंक ने ट्विटर पर लिखा, “आप वायरस से लड़ने के वाहक हो सकते हैं और इससे बचाव भी कर सकते हैं! इसलिए चाहे आप अच्छा महसूस करें या न करें, हमारे अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार घर पर रहें। घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें और सुरक्षित रहें हम साथ मिलकर इस वायरस को दूर करेंगे।” 
 बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। 
 प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांगता हूं। यह है जनता कर्फ्यू। यानी जनता के लिए, जनता द्वारा, खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। इस जनता कर्फ्यू के दरमियान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले। अपने घरों में रहे। जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें तो जाना ही होगा। 
 उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश मे कोरोना के 195 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.