वकार यूनुस ने बताया टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफल होने का राज़

नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि भारत तेज गेंदबाजों के बेहतरीन ताल-मेल के चलते आज टेस्ट क्रिकेट में सबसे मजबूत टीम है। वकार का मानना है कि भारतीय टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाजों का एक समूह है जिसके चलते आज भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफल है।
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में वकार ने कहा, “अगर आप देखते हैं तो भारत ने वास्तव में इस क्षेत्र में बहुत मेहनत की है। भारत अब नियमित रूप से गेंदबाजों का उत्पादन कर रहा है जोकि 140 की रेंज से तेज गेंदबाजी करते हों।”
उन्होंने बताया कि, “पहले ऐसा नहीं था मगर अब चीजें बदल गई हैं। बुमराह, शमी और इशांत भारत को टॉप पर ले कर गए हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि भारत अब टेस्ट और बाकी सब प्रारूपों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”
वकार ने इस चीज़ की भी तारीफ की कि कैसे भारत अपने गेंदबाजी कर्म में प्रयोग करता रहता है। 
वकार ने कहा, “अगर आप उनके टेस्ट टीम को देखते हैं तो उनके पास इस प्रारूप के लिए उनके पास तेज गेंदबाजों का एक अच्छा संयोजन है। मगर सफेद गेंद के प्रारूपों में वे गेंदबाजों को बदलते रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं। जोकि अच्छी बात है।”
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंको के साथ टॉप पर है। भारत ने इस प्रतियोगिता में लगातार सात मैच जीते थे, मगर हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के  खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.