मार्च तक अच्‍छी हो जाएगी एनपीए को लेकर अधिकांश बैंकों की स्थिति: रजनीश कुमार

नई दिल्‍ली । स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि गैर-निष्‍पादित संपत्‍त‍ि (एनपीए) के मामले में अधिकांश बैंक मार्च तक बेहतर स्थिति में होंगे। कुमार ने शनिवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली में लोन वितरण के लिए नकदी की कोई कमी नहीं है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के यहां आयोजित 92वीं सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि बुनियादी संरचना तथा उपभोक्ता क्षेत्र में कर्ज की मांग में कोई खास कमी नहीं आई है। इसलिए इन क्षेत्रों में लोन वितरण के अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक अधिकांश बैंक एनपीए के लिहाज से बेहतर स्थिति में होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट कम करने का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाने  के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैंक संपत्ति और देनदारी में असंतुलन बनने के जोखिम के मद्देनजर ब्याज दर में एक सीमा से ज्‍यादा कटौती नहीं कर सकते हैं। कुमार ने बताया कि बैंकिंग प्रणाली में पूंजी की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट जगत पर्याप्त लोन नहीं ले रहे और अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग भी नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.