मिलावटखोरी का भंडाफोड़:अमूल दूध के टैंकर से दूध निकाल कर मिला रहे पानी,दो मिलावटखोर चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मिलावटखोरी का भंडाफोड़ करते हुए रेनवाल थाना इलाके में अमूल दूध के टैंकर से दूध निकाल कर पानी मिलाने वाले दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस गिरोह के मुख्य सरगना फिलहाल पुलिस पकड से दूर है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमे उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।  जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम  देने वाले ग्रामीण जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी हेमराज मीणा ने रेनवाल थाना इलाके में बागावास के पास स्थित एक होटल में दबिश देकर इस गिरोह का भंड़ाफोड किया है।

यह टैंकर दूदू से दूध से भरकर धारूहेड़ा ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच में ही टैंकर चालक ने चालाकी कर टैंकर को होटल पर खड़ा कर दिया और टैंकर में लगे जीपीएस को दूसरी कार में लगाकर उसे रवाना कर दिया। जिससे की लोकेशन में टैंकर चलता हुआ दिखाई दे। चालक ने होटल पर टैंकर खड़ा कर इसमें से 5 ड्रमों में भरकर करीब 700 लीटर दूध निकाल लिया और फिर पानी की मोटर चलाकर टैंकर में निकाले गए दूध की पूर्ति करने के लिए वापस पानी मिला दिया। लेकिन ग्रामीण पुलिस की टीम पूरे खेल पर नजर बनाई हुई थी। जैसे ही चालक ने पूरी घटना को अंजाम दिया पुलिस की टीम ने अलसुबह करीब पांच बजे दबिश देकर दूध से भरे ड्रम,24 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर, सील तोड़ने के उपकरण, पानी की मोटर और जनरेटर को जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले को लेकर होटल मालिक की भूमिका भी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक हरसोली निवासी शंकर जाट, ट्रेकर चालक अजीतगढ़ निवासी मोहनलाल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि इस दूध में मिलावट करने वाले इस गिरोह के मुख्य सरगना श्रीमाधोपुर निवासी सुरेंद्र बिजारनिया, गोरिया निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू सामोता व हंसराज है।  जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमे उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.