मुख्यमंत्री रविवार को हथीन में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

पलवल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी रविवार को पलवल जिला के हथीन शहर की अनाज मंडी में हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हथीन से ही पलवल जिला की 26 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से तैयार चार बड़ी परियोजनाओं नामत: पलवल में परिवहन विभाग की कार्यशाला व बस स्टैंड की तीन बेज (लागत 11 करोड़ रुपये), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधौला के नवनिर्मित भवन (लागत 3.25 करोड़ रुपये), गांव फिरोजपुर राजपूत में बनाए गए इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन (लागत 7.68 करोड़ रुपये) तथा गांव खिल्लूका स्थित इंटरमीडियेट बूस्टिंग स्टेशन (लागत 4.94 करोड़ रुपये) का लोकार्पण करेंगे।
शनिवार को उपायुक्त नरेश नरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हथीन अनाज मंडी में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ एसपी सीआईडी राजकुमार व पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने भी हथीन पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों व यातायात प्रबंधन आदि इंतजामों की समीक्षा की।  विधायक प्रवीण डागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत भी दिन भर रैली की तैयारियों के चलते आयोजन स्थल पर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.