मुजफ्फरपुर के सवाल पर डिप्टी सीएम ने साधी चुप्पी

पटना । मुजफ्फरपुर में एईएस से मासूमों की मौत पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कुछ भी जवाब देने से इंकार कर दिया। सुशील मोदी राजधानी में बैंकर्स समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। राजधानी पटना के एक होटल में बुधवार को आयोजित  प्रेस कांफ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा कि इस  प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ बैंक से जुड़े हुए प्रश्नों का ही हम जवाब देंगे। लेकिन, इसके बाद भी जब पत्रकारों ने मुजफ्फरपुर से जुड़े प्रश्न किये तो सुशील मोदी ने कहा कि जिन्हें बैंक से इतर और कोई प्रश्न करने हैं वे बाहर जा सकते हैं। अभी हम सिर्फ और सिर्फ बैंक से जुड़े  प्रश्नों का ही जवाब देंगे। पत्रकारों  द्वारा बार -बार पूछे जाने पर भी सुशील मोदी ने मुजफ्फरपुर से जुड़े प्रश्नों का कुछ भी जवाब नहीं दिया। मुजफ्फरपुर में एईएस बीमारी से अबतक 125  से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा बच्चे अभी भी पीड़ित हैं। मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता  जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सीएम का मुजफ्फरपुर में विरोध करते हुए मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए थे। सीएम मंगलवार को एईएस से पीड़ित बच्चों को देखने मुजफ्फरपुर गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.